Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

बड़ा हादसा टला: जिस रास्ते से गुजरने वाले थे सचिन पायलट, वहां गिरा पेड़

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने अपने सियासी अभियान को धार देते हुए “वोट चोर गद्दी छोड़” यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट कर रहे हैं। बुधवार सुबह यह यात्रा बिलासपुर पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

बाइक समेत नदी में समाया युवक, रपटा पार करते वक्त हुआ हादसा

यह यात्रा 16 सितंबर को रायगढ़ से शुरू हुई थी और अब तक कोरबा, कटघोरा, पाली, बेलतरा और रतनपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजर चुकी है। यात्रा के दौरान पायलट और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जनसभाएं कर सरकार पर निशाना साधा और वोटों की चोरी और जनादेश के अपमान का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार से इस्तीफे की मांग की।

बिलासपुर पहुंचने पर सचिन पायलट ने कहा,

यात्रा में स्थानीय कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए। जगह-जगह पदयात्रा के दौरान लोगों से संवाद कर कांग्रेस नेताओं ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के जनसंपर्क और जनजागरण अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करना है।

About The Author