दिल्ली। भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज़ में क्लीन स्वीप से ऑस्ट्रेलिया को रोक दिया। टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी का बड़ा योगदान रहा। रोहित ने नाबाद 121 रन जबकि कोहली ने 74 रन की पारी खेली।
Horoscope: 25 अक्टूबर 2025 का राशिफल
लेकिन मैच के बाद रोहित शर्मा के बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। मैच के बाद उन्होंने कहाइस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस अब यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा शायद जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं।
रोहित का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वह अपने करियर के स्वर्णिम दौर में हैं। हाल ही में उन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीतें दिलाई हैं और व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
वहीं, टीम इंडिया ने इस मैच में अपने पुराने तेवर दिखाए — गेंदबाज़ी में सटीकता, बल्लेबाज़ी में संयम और कप्तानी में रोहित की रणनीति ने सबको प्रभावित किया।
फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि अगर यह रोहित का आखिरी विदेशी दौरा है, तो वह अपने संन्यास की घोषणा भारतीय सरज़मीं पर किसी बड़े मंच से करेंगे।



More Stories
Rishabh Pant Injury : नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत, पसली में गेंद लगने से बढ़ी परेशानी
युवी की पाठशाला में संजू : T20 वर्ल्ड कप से पहले ‘सिक्सर किंग’ से गुरुमंत्र लेने पहुंचे संजू सैमसन।
Raipur cricket match : रायपुर में क्रिकेट का रोमांच, भारत-न्यूजीलैंड टी-20 के लिए अभेद्य होगा स्टेडियम; अवैध एंट्री रोकने गेटों पर लगेगी लोहे की रेलिंग