Rohit Sharma नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2025 — भारतीय क्रिकेट जगत में एक विवादित फैसला सामने आया है, जब BCCI ने रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया। इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व दिग्गजों में अल्तमतः हलचल मचा दी है।
Balod : गुरुर थाना क्षेत्र की घटना: देवरानी जेठानी नाला के पास हुई लूट।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस फैसले की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि रोहित को अपनी इज्जत बनाए रखने के लिए संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए। तिवारी का मानना है कि दो ICC ट्रॉफियां जीतने और शानदार रिकॉर्ड रखने के बाद भी रोहित के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ, वह “अपमानजनक” है।
“अगर मैं रोहित की जगह होता, तो इस तरह की स्थिति में मैंने retirement का रास्ता अपनाया होता। एक खिलाड़ी जिसने इतना किया है, उसे इस तरह अपमान के हकदार नहीं होना चाहिए,” तिवारी ने कहा।
तिवारी ने यह भी कहा कि रोहित की कप्तानी में भारत ने दो ICC ट्रॉपियाँ जीती हैं और विश्व कप के फाइनल तक भी पहुंचा। ऐसे प्रदर्शन के बाद इस तरह का फैसला उनके अनुसार उचित नहीं है।
More Stories
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल
India : ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया
Shubman Gill century: गिल का बल्ला बोला, कोहली के रिकॉर्ड पर लगाई बराबरी की मुहर