Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Road Accident : राजस्थान के भरतपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, कुत्तों ने दौड़ाया, ट्रक ने ली जान

Road Accident , मुंगेली। राजस्थान और दिल्ली की निजी यात्रा छत्तीसगढ़ के एक थाना प्रभारी की अंतिम यात्रा बन गई। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा की राजस्थान के भरतपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ढाबे के पास अचानक आवारा कुत्तों ने उन्हें दौड़ा लिया, जिससे बचने के प्रयास में वे सड़क पर आ गए और उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

CG Breaking News : टपरिया सीमा क्षेत्र में दो राज्यों के ट्रांसपोर्टर्स आमने-सामने, हिंसा से फैली दहशत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपने कुछ साथियों के साथ निजी यात्रा पर राजस्थान गए हुए थे। यात्रा के दौरान भरतपुर जिले में एक ढाबे के पास वे रुके थे। इसी दौरान अचानक वहां मौजूद आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। वर्तमान में भरतपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेली पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई।

इस संबंध में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुभवी अधिकारी थे। वे अपने साथियों के साथ निजी यात्रा पर थे और दुर्भाग्यवश यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही भरतपुर पुलिस से लगातार संपर्क में रहकर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। परिजनों की बात करें तो थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा की पत्नी तखतपुर में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों और सहकर्मियों को मिली, सभी गहरे सदमे में हैं।

About The Author