Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Road Accident : सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक पर दर्दनाक सड़क हादसे से मची सनसनी

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार और नशे में कार चलाने की लापरवाही के चलते हुए इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने कार चालक नीरज द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा शराब के नशे में वाहन चलाने और तेज गति के कारण हुआ।

Morning or Night : आखिर कब खाना चाहिए सेब? जानिए सही समय, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे की है। नीरज द्विवेदी अपने दोस्तों आनंद चंद्रा, अंशु चंद्रा और हिमांशु राठौर के साथ नेक्सॉन कार (क्रमांक CG 12 AU 0995) से नूतन चौक की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और स्टीयरिंग को लगभग 90 डिग्री तक घुमा दिया, जिससे कार संतुलन खो बैठी और झटके से दूसरी लेन में चली गई।

तेज टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं घायलों का उपचार जारी है।

जांच के दौरान पुलिस ने कार चालक नीरज द्विवेदी का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग करने और गैर इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author