नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी कर ली है। करीब 3 महीने बाद उन्होंने मैदान पर कदम रखा और वापसी के साथ ही जीत का दीदार भी कर लिया।
भाजपा नेता नवनीत राणा को दोबारा मिली जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
दरअसल, ऋषभ पंत ने इंडिया ए टीम के कप्तान के रूप में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टॉस जीतकर मैच की शुरुआत की। उनकी कप्तानी में टीम ने जोश और आत्मविश्वास के साथ मुकाबला शुरू किया।
गौरतलब है कि पंत पिछले कुछ महीनों से चोट से उबरने के बाद रिहैब में थे। फिटनेस हासिल करने के बाद अब उनकी मैदान पर वापसी ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनके नाम के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।
पंत ने कहा कि वापसी करना एक भावनात्मक पल है और वह आने वाले मैचों में टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।



More Stories
ICC Ranking : टी20 में रजा का राज सिकंदर रजा बने विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर
साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन से हराया, 25 साल बाद भारतीय धरती पर क्लीन स्वीप – गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया ढही
Raipur Lift Accident : सोसायटी लिफ्ट अचानक हुई अनियंत्रित, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप