गौरेला। छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है। ताजा मामला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है, जहां राजस्व निरीक्षक (RI) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन शुरू, ₹220 में पाएं अनुमति
जानकारी के अनुसार, गौरेला तहसील कार्यालय में पदस्थ RI ने एक व्यक्ति से तहसील संबंधी कार्य को कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत एसीबी से की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी RI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय समेत पूरे राजस्व अमले में हड़कंप मच गया है। ACB द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
सरकार और ACB लगातार ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दे चुकी है। आमजन से भी अपील की जा रही है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराएं।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR