धर्म नगरी राजिम(गरियाबंद) :
में रविवार शाम एक मोहल्ले में उस समय हंगामा मच गया जब एक नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों को बताया कि पड़ोस का एक युवक उसके साथ लगातार अश्लील हरकतें कर रहा है। लड़की की बात सुनते ही परिजन और मोहल्लेवासी भड़क उठे और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मोहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई।
लड़की और उसके परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ पॉक्सो (पास्को) एक्ट की धारा 74 और धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। धारा 8 के तहत अश्लील हरकतों के लिए सख्त सजा का प्रावधान है, जबकि धारा 74 के तहत पीड़िता की गोपनीयता बनाए रखने से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाएं लागू होती हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को मेडिकल जांच के बाद हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में है। पीड़िता को परामर्श व सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
More Stories
‘समाधान सेल’ शुरू, अब एक कॉल या मैसेज पर मिलेगी त्वरित पुलिस सहायता
PM आवास में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: सीएम साय बोले– शिकायत मिली तो कलेक्टर होंगे सस्पेंड
DEO ऑफिस में ACB का छापा, घूस लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार…