रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। पिछले दो दिनों से शाम के मौसम में बदलाव के बाद, मौसम विभाग ने आज, मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के प्रभाव से राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, राजनांदगांव सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से प्रदेश में शाम के समय मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा था, तेज हवाएं चल रही थीं जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, हालांकि बारिश नहीं हुई थी। मौसम विभाग का कहना है कि आज यह स्थिति बदल सकती है और कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।
इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आंधी-बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना : अमित शाह से मिले सीएम साय, प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियानों और उपलब्धियों की दी जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चा
रायपुर में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 28 से 30 जुलाई को आयोजन में स्मार्टफोन और कीबोर्ड प्रशिक्षण