कोरबा, 4 जून 2025। सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स की चाहत में युवाओं का जुनून अब जानलेवा होता जा रहा है। कोरबा जिले में एक 18 वर्षीय युवक ने सनसनीखेज स्टंट कर अपनी और ट्रेन में बैठे लोगों की जान जोखिम में डाल दी।
घटना सुनालिया मार्ग स्थित नहर पुल के रेलवे ट्रैक की है, जहां युवक अचानक चलती मालगाड़ी के सामने दौड़ गया। ट्रेन के आते ही युवक आखिरी वक्त पर ट्रैक से हट गया। जैसे ही ट्रेन पायलट ने खतरे को भांपा, उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।
इस खतरनाक करतूत का वीडियो ट्रैक से महज 50 मीटर की दूरी पर बने रेलवे फाटक पर खड़े लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। रेलवे पुलिस ने युवक की पहचान के लिए तलाशी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, युवक शारदा विहार इलाके का रहने वाला है और उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के चक्कर में इस तरह के जानलेवा स्टंट से दूर रहें।
More Stories
आबकारी आरक्षक की परीक्षा में हाथों से कलावा काटने पर बढ़ा विवाद, हिन्दू संगठनों की शिकायत पर कलेक्टर ने गठित की चार सदस्यीय जांच समिति…
गौवंशों के खून से फिर लाल हुआ नेशनल हाइवे, गौसेवकों ने लाश को सड़क पर रखकर किया चक्काजाम…
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस, लोग दहशत में घरों से बाहर निकले… प्रशासन अलर्ट