Categories

July 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

रील का क्रेज पड़ा भारी! चलती ट्रेन के सामने किया स्टंट, बाल-बाल बचा युवक

कोरबा, 4 जून 2025। सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स की चाहत में युवाओं का जुनून अब जानलेवा होता जा रहा है। कोरबा जिले में एक 18 वर्षीय युवक ने सनसनीखेज स्टंट कर अपनी और ट्रेन में बैठे लोगों की जान जोखिम में डाल दी।

घटना सुनालिया मार्ग स्थित नहर पुल के रेलवे ट्रैक की है, जहां युवक अचानक चलती मालगाड़ी के सामने दौड़ गया। ट्रेन के आते ही युवक आखिरी वक्त पर ट्रैक से हट गया। जैसे ही ट्रेन पायलट ने खतरे को भांपा, उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।

इस खतरनाक करतूत का वीडियो ट्रैक से महज 50 मीटर की दूरी पर बने रेलवे फाटक पर खड़े लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। रेलवे पुलिस ने युवक की पहचान के लिए तलाशी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, युवक शारदा विहार इलाके का रहने वाला है और उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के चक्कर में इस तरह के जानलेवा स्टंट से दूर रहें।

About The Author