मरवाही। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से मंगलवार को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा माध्यम साबित हो रहा है। इस कैम्प में कुल 30 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों में सोलर इंस्टॉलर के 8 पद, होटल मैनेजमेंट के 20 पद एवं वेल्डर के 2 पद शामिल हैं। शेष पदों के लिए निजी कंपनियों द्वारा द्वितीय साक्षात्कार के बाद चयन प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी।
जिला रोजगार कार्यालय परिसर गौरेला में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में दो निजी कंपनियों ने सोलर इंस्टॉलर, होटल मैनेजमेंट, वेल्डर एवं क्रेडिट असिस्टेंट के कुल 70 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की। इस दौरान 35 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 31 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज