आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। आरसीबी का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने भले ही 8 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 2 ही मैचों में जीत हासिल कर सकी है। ऐसे में अगर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो बाकी बचे सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इस मुकाबले को लेकर जहां दोनों टीमों के बीच टक्कर पर निगाहें रहेंगी, वहीं फैंस की नजरें बेंगलुरु के मौसम पर भी टिकी होंगी क्योंकि पिछले मैच में बारिश ने खलल डाला था।
बेंगलुरु में मौसम साफ रहने की उम्मीद
इस मुकाबले के दौरान बेंगलुरु का मौसम साफ रहने की संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 अप्रैल को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, उमस करीब 56% तक हो सकती है, जिससे ओस गिरने की संभावना बनी रहेगी। इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। राहत की बात यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच में फैंस को बिना किसी रुकावट के रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
आरसीबी की जीत प्लेऑफ की राह करेगी आसान
राजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही आरसीबी के लिए आगामी मुकाबले बेहद अहम हैं। टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ अच्छी स्थिति में है, लेकिन अगर उन्हें प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनानी है तो बाकी बचे 6 मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस मुकाबले के बाद आरसीबी का अगला मैच 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा, जो उनकी प्लेऑफ की रणनीति के लिए बेहद निर्णायक साबित हो सकता है।
More Stories
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल
India : ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया