रामानुजगंज- शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला तब उजागर हुआ जब नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को लगी। जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी देकर उसे डराता रहा।
सावन के अंतिम सोमवार पर जरूर जपें ये शिव के मंत्र, उतर जाएगा बड़े से बड़ा कर्ज
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और पिपरपान के जंगल में छिपे आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में छुपा हुआ था, लेकिन सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला सनावल थाना क्षेत्र का है और पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी।
More Stories
प्यार की आखिरी हद: पत्नी की मौत के गम में पति ने उसी मरघट में लगाई फांसी, जहां हुआ था अंतिम संस्कार
दुर्ग जिले के 16 स्कूलों से भेजी गई जवानों के लिए राखी
ढाई करोड़ की हेराफेरी, बैंक अधिकारी अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार