Raipur Viral Fever , रायपुर। राजधानी रायपुर में वायरल फीवर का नया और बदला हुआ रूप सामने आ रहा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शहर में गले में तेज दर्द, हल्का से तेज बुखार और अत्यधिक कमजोरी की शिकायत के साथ अब तक करीब 400 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज वायरल फीवर जैसे लक्षणों के साथ इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
डॉक्टरों के अनुसार, इस बार का वायरल सामान्य से अलग व्यवहार कर रहा है। मरीजों को दिन में कुछ हद तक राहत मिल जाती है, लेकिन शाम होते-होते या रात में बुखार और शरीर दर्द दोबारा बढ़ जाता है। कई मामलों में बुखार दो-तीन दिन ठीक रहने के बाद फिर लौट आ रहा है, जिससे मरीज लंबे समय तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पा रहे हैं।
अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों में गले में तेज खराश, सूजन, तेज सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, आंखों में जलन और अत्यधिक थकान जैसे लक्षण आम देखे जा रहे हैं। कुछ मरीजों को हल्का बुखार है, तो कई को 101 से 103 डिग्री तक तेज बुखार हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरल शरीर की इम्यूनिटी को कमजोर कर रहा है, जिससे रिकवरी में ज्यादा समय लग रहा है।
शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी क्लीनिकों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में बदलाव, ठंड-गर्मी का उतार-चढ़ाव और वायरल संक्रमण इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसे किसी गंभीर बीमारी से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है, लेकिन लगातार लौटने वाले बुखार ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
More Stories
Placement Camp : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका, गरियाबंद में लगेगा प्लेसमेंट कैम्प
9 Jan 2026 Raipur Crime Updates:हत्या, अपहरण, बड़ी ठगी और नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई
CG CRIME NEWS : कांकेर में नशेड़ी की पारिवारिक हत्या, मां-पत्नी और बच्चों पर साजिश का आरोप