Raipur Truck Fire : रायपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक सरिया फैक्ट्री में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री परिसर में खड़ी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक धूं-धूं कर जलने लगी और आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से दिखाई देने लगीं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CG NEWS : पिकनिक स्पॉट पर मारपीट, छेरछेरा पर्व के दौरान युवकों पर हमला, कई घायल
देर रात अचानक भड़की आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक फैक्ट्री परिसर में खड़ी थी और देर रात अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना फैक्ट्री प्रबंधन और दमकल विभाग को दी।
दमकल की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
ट्रक पूरी तरह स्वाहा, भारी नुकसान
आग की चपेट में आकर ट्रक पूरी तरह नष्ट हो गई। ट्रक में क्या-क्या सामान लदा था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, इस आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। शॉर्ट सर्किट, तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दमकल विभाग भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज