रायपुर: नई दिल्ली, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागर
विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती 1 नवंबर से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव रखा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री से छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस से पहले रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने को कहा। इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने भिलाई के नंदनी एयरपोर्ट में फ्लाइंग स्कूल खोलने का और रायपुर एयरपोर्ट की कैपेसिटी बढ़ाते हुए यहां नया टर्मिनल बनाने का भी अनुरोध किया।
अजय चंद्राकर और देवेंद्र यादव के बीच तू-तू-मैं-मैं, विधानसभा में रमन सिंह ने कराया शांत
बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री नायडू से रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर हवाई मार्ग में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी बात की। साथ ही रायपुर में अंतरराष्ट्रीय कार्गो को शुरू करने का भी आग्रह किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार रायपुर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने से रायपुर के आर्थिक विकास को और नए पँख लगेंगे। कनेक्टिविटी में बेहतर सुधार होगा। मंत्री नायडू ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को प्रस्ताव पर जल्द से जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान रायपुर एयरपोर्ट कमेटी के मेंबर और एविएशन गुरू डॉक्टर सुमीत सुशीलन भी उपस्थित रहे।



More Stories
इंद्रावती भवन में गरमाया माहौल: 15 वर्षों से रुकी पदोन्नति और स्थायीकरण को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश
Bijapur Naxal Encounter : सुबह-सुबह बीजापुर के जंगलों में चली गोलियां, मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, IED का जखीरा बरामद
CG News : ब्रिज से 30 टन लोहा गायब होने के बाद कोरबा में रेलवे पटरी भी काट ले गए चोर