Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Police Commissioner System : 1 नवंबर से रायपुर में लागू हो सकती है पुलिस कमिश्नर प्रणाली, शीर्ष पर इस IPS अधिकारी का नाम

Raipur Police Commissioner System रायपुर। राजधानी रायपुर में लंबे समय से चर्चा में रही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। गृह विभाग ने इसके लिए लगभग सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार, दिवाली के बाद प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। इसके बाद 1 नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग ने कुछ समय पहले पुलिस मुख्यालय (PHQ) से रायपुर में कमिश्नरी प्रणाली लागू करने पर प्रतिवेदन मांगा था। इसके बाद एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी। इस समिति में आईजी अजय यादव, आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी ओपी पाल, एसपी अभिषेक मीणा और एसपी संतोष सिंह सदस्य रहे।

Weather Alert on Diwali: दिवाली पर मौसम ने डाली खलल, 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी

समिति ने देश के अलग-अलग राज्यों में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है। अब इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर के लिए चार वरिष्ठ IPS अधिकारी रेस में हैं। वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर पद के लिए भी चार अधिकारियों के नामों पर चर्चा चल रही है। समिति ने कमिश्नर की रैंक को लेकर तीन अलग-अलग विकल्प तैयार किए हैं, जिनमें से किसी एक को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी।

About The Author