Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Police Commissioner : रायपुर को मिला पहला पुलिस कमिश्नर’ डॉ. संजीव शुक्ला ने संभाला पदभार, नई पुलिसिंग व्यवस्था की शुरुआत

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस व्यवस्था के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने आज औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर शहर के सभी एसीपी और डीसीपी उपस्थित रहे।

पुलिस कमिश्नर का कार्यालय पुराना जिला पंचायत कार्यालय निर्धारित किया गया है, जहां से अब राजधानी की कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग से जुड़े फैसले लिए जाएंगे।

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला, आयोजन में किए गए अहम बदलाव

पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. संजीव शुक्ला ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की। बैठक में राजधानी में आधुनिक, प्रभावी और जन-केंद्रित पुलिसिंग को लेकर रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

डॉ. शुक्ला ने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आम नागरिकों से बेहतर संवाद पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का उद्देश्य तेज निर्णय, बेहतर समन्वय और प्रभावी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद यह पहला अवसर है, जब शहर को अपना पहला पुलिस कमिश्नर मिला है। इसे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

About The Author