रायपुर, छत्तीसगढ़—वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के कार्यालय से एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाते हुए, नौ निरीक्षक-स्तर के अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इन अधिकारियों में पांच थानों के प्रभारी (SHO) शामिल हैं। यह आदेश कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस बल के भीतर प्रशासनिक दक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से 9 दिसंबर 2025 को जारी किया गया।
ये तबादले खमतराई, आरंग, तेलीबांधा, खम्हारडीह और राजेंद्र नगर जैसे प्रमुख पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) के प्रभार को प्रभावित करेंगे।
मुख्य तबादले:
- निरीक्षक परेश पाण्डेय, जो पहले एसीसीयू के प्रभारी थे, को खम्हारडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक सचिन सिंह को एसीसीयू का नया प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक राजेश सिंह, जो आरंग के एसएचओ थे, अब खमतराई थाना का कार्यभार संभालेंगे।
- निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा, तेलीबांधा के एसएचओ, को राजेंद्र नगर के एसएचओ के रूप में तैनात किया गया है।
- निरीक्षक अविनाश सिंह, पहले राजेंद्र नगर के एसएचओ, तेलीबांधा थाना का कार्यभार संभालेंगे।
- निरीक्षक हरीश कुमार साहू, जो यातायात विभाग में थे, को आरंग का एसएचओ नियुक्त किया गया है।
- निरीक्षक धाल्हूदास मानिकपुरी (रक्षित केंद्र) को अब यातायात विभाग में भेजा गया है।
- निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह (यातायात) और निरीक्षक वासुदेव परगनिहा (खम्हारडीह एसएचओ) को रक्षित आर्म्ड सेंटर (र.आ.केंद्र) में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इन तबादलों से रायपुर जिले की पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।



More Stories
दंतेवाड़ा में DSP पर जानलेवा हमला, पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप
CG NEWS : कोरबा में आबकारी टीम पर हमला, प्रभारी ढाई घंटे तक बंधक
CG NEWS : भीषण सड़क हादसा, सीआरपीएफ जवान की मौत, साथी घायल