Categories

January 12, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur News : वीआईपी रोड के होटल में संदिग्ध हालत में मिलीं दो विदेशी महिलाएं

Raipur News , रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में दो विदेशी महिलाओं के संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों महिलाएं रायपुर आने का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक युवक ने यहां बुलाया था, लेकिन उस युवक के बारे में भी वे ठोस जानकारी नहीं दे सकीं।

Permission For Obscene Dance : मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम हटाए गए, शो-कॉज नोटिस जारी

पुलिस ने दोनों महिलाओं के पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिए हैं। जांच के दौरान यह गंभीर तथ्य सामने आया कि इनमें से एक विदेशी महिला का वीजा पहले ही एक्सपायर हो चुका है, इसके बावजूद वह भारत में अवैध रूप से रह रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर दोनों महिलाओं की पृष्ठभूमि, भारत आने के उद्देश्य और संपर्कों से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी है।

सूत्रों के अनुसार होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि किन दस्तावेजों के आधार पर दोनों विदेशी महिलाओं को ठहराया गया था। होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और बुकिंग से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस मामले का संबंध किसी संगठित गिरोह या अवैध गतिविधियों से तो नहीं है।

इधर राजधानी में अलग-अलग घटनाओं को लेकर भी प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। बैन के बावजूद चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद नगर प्रशासन और पुलिस ने अवैध मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में एक कैशियर द्वारा नौ महीने में 11 लाख रुपए की गबन की घटना सामने आई है, जिसकी जांच जारी है।

About The Author