Raipur News : रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में शनिवार सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की घर के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय बुजुर्ग घर में अकेले थे और बाहर से घर में ताला लगा हुआ था, जिसके कारण समय रहते कोई उनकी मदद नहीं कर सका।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजकुमार गुप्ता (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो टाटीबंध क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार सुबह उनका बेटा जितेंद्र गुप्ता घर में ताला लगाकर उरला स्थित एक रोलिंग मिल में काम करने चला गया था। घर के अंदर ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने रूम हीटर चालू कर रखा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे मोहल्ले वालों ने घर से धुआं निकलते देखा। कुछ ही देर में आग भड़क उठी। घर के भीतर फंसे बुजुर्ग मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन मुख्य दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण कोई उन्हें बाहर नहीं निकाल सका। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा कमरा चपेट में आ गया और बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने कर्मचारी पर कार्रवाई पर लगाई रोक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। हालांकि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने को लेकर नाराजगी भी जताई।
सूचना के बाद आमानाका थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने विकराल रूप ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि राजकुमार गुप्ता घर में अकेले रहते थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर जाते थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरा मोहल्ला गमगीन माहौल में डूबा है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR