Raipur News रायपुर। राजधानी रायपुर में खेल, प्रशासनिक गतिविधियों और अपराध से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आई हैं। भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले को लेकर जहां शहर में क्रिकेटीय उत्साह चरम पर है, वहीं सड़क हादसे और अपराध की घटनाओं ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।
भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले से पहले रायपुर पहुंचीं दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले गुरुवार को दोनों टीमें रायपुर पहुंचीं। रायपुर एयरपोर्ट से भारतीय और न्यूजीलैंड की टीमों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसों से सीधे होटलों तक ले जाया गया।
न्यूजीलैंड की टीम होटल हयात, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम छेरीखेड़ी स्थित होटल कोर्टयार्ड में ठहरी है। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक मौजूद रहे। एयरपोर्ट और होटलों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गौतम गंभीर का रायपुर आगमन
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और मुख्य कोच गौतम गंभीर के रायपुर आगमन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर Team CricFest और Aranya Sports City Group द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत पोस्टर लगाए गए हैं। पूरा शहर क्रिकेटीय माहौल में रंगा नजर आ रहा है।
सुजल ग्राम संवाद में कोंडागांव के साल्हेभाट ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
जल जीवन मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित सुजल ग्राम संवाद के तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ की ओर से कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत साल्हेभाट ने प्रतिनिधित्व किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
मैग्नेटो मॉल के सामने भीषण सड़क हादसा
राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर–01 पर मैग्नेटो मॉल के सामने देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने डंपर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद काफी देर तक यातायात बाधित रहा। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय पर जान से मारने की धमकी का आरोप
रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय द्वारा एक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ठेकेदार ललित प्रजापति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने कोई फूड ऑर्डर नहीं किया था, बावजूद इसके कॉल कर गाली-गलौज और धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR