Raipur Municipal Corporation : रायपुर। रायपुर नगर निगम में पिछले आठ महीनों से जारी नेता प्रतिपक्ष के विवाद का मंगलवार को अंत हो सकता है। निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने कांग्रेस के उन पांच पार्षदों को बैठक के लिए बुलाया है, जिन्होंने पहले इस्तीफा दिया था। बैठक मंगलवार शाम चार बजे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक में तय हो जाएगा कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे।
पिछले गुरुवार को प्रस्तावित बैठक पार्षद जयश्री नायक, रोनिता प्रकाश जगत और दीप मनीराम साहू के अनुपस्थित रहने के कारण स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद पार्षद संदीप साहू ने नए समय की मांग की, जिस पर 23 सितंबर तय किया गया। रविवार को संदीप साहू और अन्य चार महिला पार्षदों के पति पुरी गए हुए थे, लेकिन सोमवार को वे वापस लौट आए। राजनीतिक समीक्षकों का अनुमान है कि इन पार्षदों का रुख एकजुट रह सकता है, जिससे संदीप साहू को बहुमत आधारित समर्थन मिलने की संभावना बढ़ गई है।
CGNews : महिला पर बेटे-बहू का उत्पीड़न, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, आईजी से की शिकायत
विवाद की शुरुआत: निगम चुनाव के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था। लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस ने निगमों की सूची जारी की, जिसमें आकाश तिवारी का नाम शामिल था। इसके बाद विवाद गहराया और संदीप साहू के समर्थन में पांच पार्षदों ने इस्तीफा भी दे दिया, जिसे बाद में दबाव में वापस लेना पड़ा।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष का फैसला कर दिया जाएगा, जिससे आठ महीने से चल रहे विवाद का अंत होने की उम्मीद है।



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में