Categories

January 8, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Fraud

Raipur Fraud

Raipur Fraud : शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने रकम हड़पी

Raipur Fraud , रायपुर। शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर ओडिशा के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह ठगी फाफाडीह के पास कारोबारी से कैश में रकम लेने के दौरान हुई। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, पीड़ित कारोबारी ने एक मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट निवेश संबंधी ग्रुप से जुड़कर जानकारी लेना शुरू किया। शुरुआत में कारोबारी ने 1 लाख रुपए निवेश किए। इसके एवज में उसे 13 लाख रुपए का मुनाफा दिया गया, जिससे कारोबारी पूरी तरह ठगों के जाल में फंस गया।

लिकर स्कैम : ED की गिरफ्तारी को चुनौती, सौम्या चौरसिया पहुंचीं बिलासपुर हाईकोर्ट, जमानत याचिका पर आज सुनवाई

ठगों ने इसके बाद कारोबारी को लालच दिया कि यदि वह 2 करोड़ रुपए निवेश करता है, तो केवल पांच दिनों में 40 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा। इस प्रलोभन में आकर कारोबारी ने 2 करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला किया।

ठगों ने कारोबारी को रायपुर बुलाया और फाफाडीह के पास उनसे नकद में रकम ले ली। कारोबारी रकम देकर वापस चला गया, लेकिन इसके बाद न तो उसे वादा किया गया मुनाफा मिला और न ही मूल निवेश राशि वापस हुई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि फिलहाल ठगों की पहचान और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे ऑनलाइन निवेश के झांसे में लोग आसानी से फंस जाते हैं। निवेश से पहले हमेशा वैध और प्रमाणित प्लेटफॉर्म पर ही पैसा लगाने की सलाह दी जाती है। पुलिस ने आम लोगों से भी आगाह किया है कि किसी भी अपरिचित ग्रुप या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश के झांसे में न आएं। यह मामला एक बार फिर यह संकेत देता है कि निवेश के नाम पर ठगी करने वाले सक्रिय हैं और लोग सावधानी बरतें तो ही बड़े नुकसान से बच सकते हैं।

About The Author