रायपुर (Raipur News): गुढियारी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जब घर में बने चिकन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस हिंसक झगड़े में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, गुढियारी निवासी अजय मिरी (बड़ा भाई) और साहिल मिरी (छोटा भाई) के बीच चिकन के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हुई। विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर हो गया कि अजय ने गुस्से में आकर साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। घायल साहिल ने भी पलटकर अजय पर चाकू से वार किया। घटना के बाद परिवार वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
गुढियारी थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले और मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों भाइयों के बीच पहले भी घरेलू मुद्दों को लेकर कहासुनी होती रही है, लेकिन इस बार मामला हिंसा में बदल गया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।



More Stories
CG BREAKING : कलेक्ट्रेट में ठेकेदार ने की खुदकुशी करने की कोशिश
छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि : IPHL बना देश का पहला NQAS प्रमाणित लैब, जे.पी. नड्डा ने दी बधाई
Balrampur School Video : क्लासरूम बना डांस फ्लोर 11वीं के छात्रों की हरकत से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल