Raipur Collectorate Building Incident रायपुर, 28 सितंबर 2025 — रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब परिसर के पुराने भवन में स्थित रूम नंबर 8 की छत भरभरा कर गिर गई। यह कक्ष “आंग्ल अभिलेख कोष्ठ” के रूप में इस्तेमाल होता था, जहां पुराने कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज़ रखे गए थे।
गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ
जानकारी के अनुसार, इस कक्ष में कार्यरत स्टाफ को हाल ही में दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया था, जिससे घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। आमतौर पर यह जगह महिला कर्मचारियों के लंच ब्रेक के दौरान बैठने के लिए इस्तेमाल होती थी, लेकिन घटना सुबह तड़के घटित हुई, जिससे संभावित जान-माल की हानि टल गई।
B.Ed Teacher : हाईकोर्ट की मुहर: राज्य सरकार का फैसला ‘अवैध या मनमाना नहीं’, समायोजन से इनकार
पुराना भवन बना खतरा
कलेक्ट्रेट परिसर का यह भवन अंग्रेजों के काल में निर्मित किया गया था और लंबे समय से जर्जर हालत में है। रूम नंबर 8 के अलावा रूम नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10 और 11 भी खस्ताहाल स्थिति में हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इन कमरों की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।



More Stories
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live