Categories

December 22, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

 राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार

संवाददाता – विवर तिवारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘सूखे नशे’ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा खुलेआम नशीले पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहर के अमलीडीह कॉलोनी स्थित एक फ्लैट का है।

वायरल वीडियो में युवती भी शामिल, नोट से बना रहे ‘ड्रग्स की लाइन’

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेज पर नोट रखकर युवती समेत कुछ युवक ड्रग्स की लाइन खींच रहे हैं और उसका सेवन कर रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद शहर में नशे के बढ़ते जाल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। (निजता और कानूनी नियमों के कारण वीडियो में दिख रही युवती के चेहरे को गोपनीय रखा गया है।)

पुलिस की कार्रवाई के बावजूद चोरी-छिपे सप्लाई

राजधानी पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। अब तक पुलिस सूखे नशे से जुड़े करीब 79 पैडलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि, कड़ाई के बावजूद ड्रग तस्कर अब ‘पर्सनल ग्राहकों’ को टारगेट कर रहे हैं और रिहायशी इलाकों के फ्लैट्स में चोरी-छिपे नशे की सप्लाई की जा रही है।

मुख्य बिंदु:

स्थान: अमलीडीह कॉलोनी का एक निजी फ्लैट।

घटना: युवाओं के समूह द्वारा ड्रग्स का सेवन, वीडियो सोशल मीडिया पर लीक।

पुलिस रिकॉर्ड: अब तक 79 तस्कर गिरफ्तार, फिर भी नेटवर्क सक्रिय।

नोट: नशीले पदार्थों का सेवन और व्यापार कानूनन अपराध है। यदि आपके आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखती है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

About The Author