Raipur Air Show 2025: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध तालाब क्षेत्र में आयोजित एयर शो में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम द्वारा प्रदर्शित रोमांचक करतबों का आनंद लिया।
आसमान में बिखरा तिरंगा, दिखा ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ फॉर्मेशन
कार्यक्रम के दौरान 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत दृश्य पेश किए। सूर्यकिरण टीम ने ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी शानदार फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया, जबकि छत्तीसगढ़ के गौरव स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि, “अपने गृह राज्य में प्रदर्शन करना मेरे लिए गर्व का क्षण है।”
फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने दी लाइव कमेंट्री
कार्यक्रम के दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने हर एरियल मूवमेंट की जानकारी दर्शकों तक पहुंचाई, जिससे शो का रोमांच और बढ़ गया।
5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम, फिर भी नहीं रुका उत्साह
शो शुरू होने से पहले तेलीबांधा से सेंध लेक तक करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी वाहनों को भी ट्रैफिक में फंसना पड़ा। वहीं एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।



More Stories
CG : छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, आदेश जारी
Disease Outbreak : दूषित पानी का कहर दूसरे गांव में फैल रही बीमारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Chhattisgarh High Court decision : छत्तीसगढ़ हाई-कोर्ट ने पिता को अविवाहित बेटी का भरण-पोषण और शादी का खर्च देने का आदेश बरकरार रखा