रायपुर : मध्य छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पानी में डूब गई है, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बिलासपुर में DSP का बनाया फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट
मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, 11 जुलाई से प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में औसतन 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अब तक कुल 343.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 15% अधिक है. केवल दुर्ग जिले में ही बीते दिन 13 सेमी बारिश रेकॉर्ड की गई.
बारिश के चलते मोंगरा बांध से पानी छोड़ा गया, जिससे शिवनाथ नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों और शहरी इलाकों की कॉलोनियों में पानी घुसने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
बारिश का क्षेत्रीय ब्यौरा कुछ इस प्रकार रहा:
- बालोद: 12 सेमी
- अहिवारा: 10 सेमी
- धमधा, मंदिरहसौद, गंडई: 9 सेमी
- बोरई, अर्जुदा: 8 सेमी
- धरसींवा, डौंडीलोहारा, भखारा, पाटन, भिलाई: 7 सेमी
- माना, मारी बंगला, रायपुर शहर, खैरागढ़: 6 सेमी
- सरायपाली, आरंग, अंबागढ़ चौकी, पामगढ़, खरोरा, गोबरा नवापारा, गुंडरदेही, छुरिया, लाभांडी, मोहला, राजनांदगांव: 5 सेमी
लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां खेतों और जलस्त्रोतों को लाभ पहुंचाया है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन और यातायात व्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी साफ दिखाई दे रहा है. रेलवे प्रशासन द्वारा पानी की निकासी और यातायात को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं.



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR