बिलासपुर। पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) शनिवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। यह घटना जयराम नगर और लटिया स्टेशन के बीच उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रेन पटरी पर रखी एक रेलडाली (रेलवे की ट्रॉली) से टकरा गई। यह रेलडाली मरम्मत कार्य में लगे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की थी।
disaster scene: चमोली में मलबे में दब गई मां और बच्चे, बचाव अभियान जारी
बताया जा रहा है कि लोको पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर रखी ट्रॉली को देख लिया था और कर्मचारियों को अलर्ट करने के लिए लगातार सीटी बजाई। लेकिन, कर्मचारियों ने समय रहते ट्रॉली नहीं हटाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के ट्रॉली से टकराने के बाद भी लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। तत्काल प्रभाव से घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह गंभीर लापरवाही का मामला माना जा रहा है, क्योंकि अगर ट्रेन समय पर नहीं रुकती तो एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि आखिर कर्मचारियों ने समय रहते ट्रॉली क्यों नहीं हटाई और इस चूक के लिए कौन जिम्मेदार है।
More Stories
Chhattisgarh Water Projects : छत्तीसगढ़-ओड़िशा तकनीकी बैठक में तय हुई महत्वपूर्ण सहमति
ACB Action : ACB ने रिश्वतखोरी में लिप्त कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
Naxalite surrender: सीएम साय के सामने कल नक्सलियों का आत्मसमर्पण, प्रशासन सतर्क