Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Rahul Gandhi's Big Allegation

Rahul Gandhi's Big Allegation

Rahul Gandhi’s Big Allegation : हरियाणा चुनाव में 3.5 लाख वोटर्स के नाम डिलीट – कांग्रेस ने ‘H-Files’ के जरिए खोला मोर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है। पार्टी ने इस खुलासे को ‘H-Files’ नाम दिया है।

‘H-Files’ के नाम से कांग्रेस का खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था – “Hydrogen Bomb Loading”। इसके कुछ ही समय बाद राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा चुनाव से पहले लगभग 3.5 लाख वोटर्स के नाम डिलीट कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर एक ही पते पर 100 से ज्यादा वोटर दर्ज हैं, जो चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Bihar Elections: पहले चरण में JDU की जीत की राह, 23 सीटों की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती

राहुल गांधी का आरोप – ‘लोकतंत्र पर हमला’

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हरियाणा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है। लाखों वैध वोटर्स के नाम लिस्ट से हटा दिए गए। यह सिर्फ एक राज्य का मामला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है।”

उन्होंने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है और कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद से सड़क तक उठाएगी।

कांग्रेस का दावा – डाटा एनालिसिस से खुला मामला

कांग्रेस के डिजिटल टीम ने दावा किया कि उन्होंने हरियाणा के मतदाता डेटा का गहन विश्लेषण किया है, जिससे यह पता चला कि बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट से नाम हटाए गए हैं और डुप्लिकेट एंट्रीज की भरमार है।
पार्टी ने यह भी कहा कि इस संबंध में सभी दस्तावेज और सबूत जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे।

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल, चुनाव आयोग की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस मामले को लेकर कानूनी और संवैधानिक कदम उठाने की तैयारी में है।

हरियाणा चुनाव पर बढ़ी सियासी गर्मी

राहुल गांधी के इस बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि कांग्रेस हार की वजह से आरोपों की राजनीति कर रही है, जबकि विपक्ष इसे चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्न मान रहा है।

About The Author