नई दिल्ली, 9 नवंबर: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा बयान दिया और आरोप लगाया कि यह “वोट चोरी को छुपाने और उसे संस्थागत बनाने का प्रयास” है।
राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में वोट चोरी के आरोप सामने आए थे, उसी तरह अब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी यही खेल दोहराया जा रहा है। उन्होंने कहा, “वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा है, और अब SIR के ज़रिए इसे छुपाने व व्यवस्था का हिस्सा बनाने की कोशिश हो रही है।”
T20I records : अभिषेक शर्मा ने 528 गेंदों में T20I में 1000 रन का रिकार्ड तोड़ा
कांग्रेस नेता के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। जहां कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है, वहीं भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को राजनीतिक नाटक करार दिया है।
राहुल गांधी का यह दो दिवसीय पचमढ़ी प्रवास कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर केंद्रित है।



More Stories
भागवत बोले— RSS बदला नहीं है, समय के साथ अपना स्वरूप सामने ला रहा; संघ पर बनी फिल्म ‘शतक’ का म्यूजिक लॉन्च
ईरान पर हमले के विकल्पों की ट्रम्प को ब्रीफिंग, फैसला अभी बाकी; सरकार विरोधी हिंसा में 217 मौतों का दावा
Digital Arrest : टेलीकॉम अधिकारी बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपती को डराया, 17 दिन में उड़ा लिए 15 करोड़