रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सैंपल फेल होने के कारण अब इनकी उपयोगिता और वितरण पर रोक लगाने की नौबत आ गई है। ताजा मामला सर्जिकल ग्लव्स से जुड़ा है, जिनके उपयोग और वितरण पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
CGMSC द्वारा प्रदेश के सभी हॉस्पिटल अधीक्षकों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया गया है कि Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI mark Size 7 (Drug Code- C61, Batch No. AM230607G) और Size 6½ (Drug Code- C58, Batch No. AM240703G) के उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य