पेरिस में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 28 अगस्त को भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पीवी सिंधु ने चीन की वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी झी यी वांग को सीधे सेटों में मात देने के साथ महिला सिंगल्स के अंतिम 8 में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सिंधु के लिए ये काफी बड़ी जीत भी है क्योंकि उन्होंने साल 2019 में इस खिताब को जीता था तो वहीं साल 2021 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्की करने में कामयाब हो पाई हैं।
सिंधु ने दोनों सेट में चीन की खिलाड़ी को वापसी का नहीं दिया मौका
पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी झी यी वांग को अपने खिलाफ मुकाबले में किसी भी तरह से दोनों सेट में वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहले सेट को जहां 21-17 से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे सेट को वह 21-15 से जीतने में कामयाब रही और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। झी यी वांग का पिछले एक साल में काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है ऐसे में सिंधु के लिए उन्हें मात देना बिल्कुल भी आसान नहीं था। झी यी वांग ने जहां चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया था तो वहीं वह 6 फाइनल मैचों में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब हुई थी।
अब तक नहीं गंवाया एक भी सेट
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु के फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक तीन मैच टूर्नामेंट में खेले हैं, जिसमें एक भी सेट में उन्हें मात नहीं मिली है। अब पीवी सिंधु 29 अगस्त को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी जिसमें उनका सामना वर्ल्ड नंबर-9 रैंकिंग खिलाड़ी इंडोनेशिया की कुसुमा वर्दानी से होगा। कुसुमा का फॉर्म सिंधु के मुकाबले इस साल काफी देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने जहां 27 मैच जीते हैं तो वहीं सिंधु सिर्फ 9 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई हैं।
More Stories
Commonwealth Games 2030 : कैबिनेट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी दी
अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाई अपनी जगह, टोक्यो में बिखेरेंगे जलवा
टीम इंडिया की चिंता बढ़ी, गिल दलीप ट्रॉफी से हुए बाहर