Public Hearing , रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड (JPL) के कोल ब्लॉक उत्खनन परियोजना को लेकर तमनार ब्लॉक के ग्राम दौराभांत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। परियोजना का लंबे समय से विरोध कर रहे ग्रामीणों की भीड़ में से एक व्यक्ति अचानक मंच की ओर बढ़ा और मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को लेकर अपशब्द बोलने लगा। घटना ने देखते ही देखते पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
रायपुर पुलिस : 9 निरीक्षकों का तबादला रायपुर,
दो दिन पहले हुई इस जनसुनवाई में प्रशासन ने सुरक्षा और प्रक्रिया दोनों की तैयारी की थी, लेकिन विरोध कर रहे ग्रामीणों के आक्रोश ने कार्यवाही को बाधित कर दिया। अपशब्द कहने वाले युवक को मंच से हटाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए और जनसुनवाई की प्रक्रिया कुछ समय के लिए रुक गई।
सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीण कोल उत्खनन परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव, विस्थापन और मुआवजा नीति को लेकर शुरू से ही असंतुष्ट हैं। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए जोर दे रहे थे, लेकिन विवाद के बाद माहौल और अधिक गरम हो गया। बीजेपी नेताओं ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मंच पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का इस तरह अपमान लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
घटना के बाद पुलिस बल को भी बढ़ा दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। प्रशासन का कहना है कि जनसुनवाई की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन कुछ लोगों की उग्रता के कारण माहौल बिगड़ गया। ग्रामीणों का विरोध और राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के बीच यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में परियोजना को लेकर और भी विरोध तेज हो सकता है, क्योंकि स्थानीय लोग पर्यावरण और आजीविका के मुद्दों पर आशंकित हैं।



More Stories
DSR 20 Dec 2025 : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नाबालिग का अपहरण करने वाले, चाकूबाज और अवैध शराब बेचने वालों समेत 11 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत