रायपुर। राजधानी रायपुर के अवधपुरी मैदान में आयोजित पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आज तीसरा दिन है। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश होने के बावजूद श्रद्धालु दूर-दूर से कथा सुनने पहुंचे और हनुमान भक्तिरस का आनंद लिया।
कथा के दौरान श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब धर्मांतरण और नक्सलवाद जैसी दो बड़ी चुनौतियों से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं है और उनका उद्देश्य केवल हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान के समर्थक बनाना है।
पं. शास्त्री ने कहा कि समाज में हिंदू एकता और जागरूकता लाने के लिए वे पूरे देश में जनजागरण अभियान चला रहे हैं। उन्होंने “गुलाम मानसिकता” से बाहर आने की जरूरत बताई और कहा कि अगर शासन अनुमति देगा तो वे जशपुर में धर्मांतरण विरोधी पदयात्रा और वहीं श्रीहनुमंत कथा का आयोजन भी करेंगे।
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार