नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जीएसटी में हुए सुधार को लेकर कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर उचित स्थान दिलाने के लिए समय के साथ बदलाव आवश्यक हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही: चपरासी ने बांटी दवाइयां, मरीजों की जान पर उठे सवाल
पीएम मोदी ने कहा, “समय पर बदलाव के बिना हम अपने देश को आज की वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। मैंने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना बेहद जरूरी है।”
उन्होंने यह भी बताया कि देशवासियों से किए गए वादे के अनुसार इस दिवाली और छठ पूजा से पहले आम जनता को खुशियों की दोहरी बौछार महसूस होगी। जीएसटी सुधार से वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में कमी आएगी, जिससे आम आदमी, किसान और छोटे उद्यमी सीधे लाभान्वित होंगे।
More Stories
टैरिफ विवाद: ट्रंप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अदालत के फैसले को दी चुनौती
भागलपुर में पति-पत्नी से बदसलूकी, मचा बवाल
टायर फैक्ट्री में भीषण आग, लपटों और धुएं से दहशत, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर