Categories

September 5, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जीएसटी

जीएसटी

प्रधानमंत्री मोदी का बयान: जीएसटी सुधार से बढ़ेगी देश की वैश्विक स्थिति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जीएसटी में हुए सुधार को लेकर कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर उचित स्थान दिलाने के लिए समय के साथ बदलाव आवश्यक हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही: चपरासी ने बांटी दवाइयां, मरीजों की जान पर उठे सवाल

पीएम मोदी ने कहा, “समय पर बदलाव के बिना हम अपने देश को आज की वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। मैंने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना बेहद जरूरी है।”

उन्होंने यह भी बताया कि देशवासियों से किए गए वादे के अनुसार इस दिवाली और छठ पूजा से पहले आम जनता को खुशियों की दोहरी बौछार महसूस होगी। जीएसटी सुधार से वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में कमी आएगी, जिससे आम आदमी, किसान और छोटे उद्यमी सीधे लाभान्वित होंगे।

About The Author