Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस पर चर्च में की प्रार्थना, दिया सद्भाव और शांति का संदेश

नई दिल्ली, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली स्थित ‘कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन’ में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस अवसर पर दिल्ली और उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Jewelery Shop Theft : गहने दिखाने के बहाने आई महिला ने उड़ाया लाखों का सोना

प्रार्थना सभा के दौरान क्रिसमस कैरोल्स और भजनों का आयोजन किया गया। दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष प्रार्थना की। सभा का माहौल प्रेम, शांति और सद्भाव से भरा रहा।

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा कि उन्होंने दिल्ली में कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सभा में प्यार, शांति और दया का शाश्वत संदेश देखने को मिला और क्रिसमस की भावना समाज में मेलजोल और अच्छाई की प्रेरणा देती है।

About The Author