रायपुर, 03 जनवरी।’ छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को आने वाले समय में महंगाई का एक और झटका लग सकता है। नए वित्तीय सत्र 2026–27 से राज्य में बिजली दरों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी ने बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) में याचिका दाखिल की है।
पावर कंपनी की ओर से दाखिल याचिका में बिजली दरों में करीब 24 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा और बिजली बिलों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने बढ़ती उत्पादन लागत, ट्रांसमिशन और वितरण खर्च, साथ ही राजस्व घाटे का हवाला देते हुए टैरिफ बढ़ाने की मांग की है। नियामक आयोग द्वारा याचिका पर सुनवाई के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।



More Stories
10 Jan 2026 Raipur Crime Update : नाबालिगों का अपहरण और लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए मामले
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में