मुंगेली:
स्नैपचैट पर युवती के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी आदर्श सिंह, निवासी बैहसरी (थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा), पीड़िता को डराकर उसके निजी वीडियो बनवाता था और उन्हें वायरल करने की धमकी देता था।
मामला तब सामने आया जब 15 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि पीड़िता की भाभी के व्हाट्सएप पर एक अश्लील वीडियो भेजा गया था, जो स्नैपचैट से रिकॉर्ड किया गया था। जांच में पता चला कि यह वीडियो आदर्श सिंह ने रिकॉर्ड कर वायरल किया था।
पीड़िता ने बताया कि उसकी आदर्श से बातचीत मार्च 2023 से शुरू हुई थी। बातचीत के दौरान आदर्श ने उसे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। डर के चलते पीड़िता ने वीडियो कॉल किए, जिन्हें आरोपी ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, और इंकार करने पर गाली-गलौज की।
करीब दो साल से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था, लेकिन आदर्श ने पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़िता के परिजनों और दोस्तों को वह वीडियो भेजना शुरू कर दिया। पुलिस ने सात अप्रैल को आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आदर्श ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसका मोबाइल जब्त कर उसे आठ अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी की उम्र 23 वर्ष है।



More Stories
CG BREAKING : कलेक्ट्रेट में ठेकेदार ने की खुदकुशी करने की कोशिश
छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि : IPHL बना देश का पहला NQAS प्रमाणित लैब, जे.पी. नड्डा ने दी बधाई
Balrampur School Video : क्लासरूम बना डांस फ्लोर 11वीं के छात्रों की हरकत से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल