रायपुर। राजधानी रायपुर में चर्चित न्यूड पार्टी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में प्रमोशन करने वाले और आयोजकों सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र की महिला इंजीनियर ने रायगढ़ में की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में मिला शव
दरअसल, 13 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि APARICHIT CLUB PRESENT के नाम से “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party” का आयोजन किया जा रहा है। यह पार्टी 21 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे से लेकर आधी रात तक व्हीआईपी रोड स्थित किसी फार्म हाउस, पब या पूल में आयोजित होने वाली थी।
पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोजकों और प्रमोटरों पर कार्रवाई की। थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों पर धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा