Mandir Parisar बिलासपुर | सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मंदिर परिसर में आयोजित क्रिसमस पार्टी को लेकर उस समय विवाद गहरा गया, जब कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभालते हुए आयोजन समिति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए आयोजकों को समझाइश दी है।
Balrampur Murder Case : बलरामपुर में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, रामचंद्रपुर ग्राम त्रिशूली में हड़कंप
जानकारी के अनुसार यह आयोजन ईसाई समुदाय की नवजीवन सेवा समिति द्वारा किया गया था। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में क्रिसमस पार्टी के आयोजन के लिए पूर्व में प्रशासन या पुलिस से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। कार्यक्रम की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल पर इस तरह के आयोजन पर आपत्ति जताई।
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सिरगिट्टी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्यक्रम को रुकवाया और आयोजन से जुड़े लोगों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि आयोजन बिना अनुमति के किया जा रहा था, जिसके चलते कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एहतियातन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है, ताकि कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बना रहे। बिना अनुमति इस तरह के कार्यक्रम से विवाद और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए समय रहते कार्रवाई की गई।
घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में मंदिर परिसर और आसपास का माहौल शांत कराया गया। स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यदि बिना अनुमति इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी समुदायों से अपील की गई है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कानून का पालन करें, ताकि आपसी सौहार्द और शांति बनी रहे।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
ACB की बड़ी कार्रवाई, सहकारिता निरीक्षक 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में दो बड़ी घटनाओं से दहशत और तनाव, कबीरधाम में टंगिया से हमला तो कांकेर में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Chhattisgarh Police Salary Allowance : छत्तीसगढ़ पुलिस को मिल सकता है विशेष रिस्पांस एलाउंस, कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट