बिलासपुर। बिलासपुर-रायपुर रोड स्थित पेट्रेशियन होटल में बुधवार देर रात पुलिस की छापेमारी हुई। सिरगिट्टी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में कुछ बाहरी युवक-युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं।
छापेमारी के दौरान कोलकाता की दो युवतियां और पांच युवक होटल के कमरे में शराब और हुक्का पीते हुए पकड़े गए। पकड़े गए युवकों में तुषार अग्रवाल, दीपेश हरिरमानी, नवीन पाल, रोहन हाजरा, अविनाश सिंह ठाकुर और अजय मौर्य शामिल हैं। कमरा नंबर 2008, तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक था।
“दहशत का तांडव: ठेकेदार को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लाठी-रॉड से हमला, अस्पताल में भर्ती”
पुलिस जांच में होटल रजिस्टर की एंट्री विधिवत पाई गई, इसलिए पूछताछ के बाद युवकों और युवतियों को छोड़ दिया गया। हालांकि, होटल प्रबंधन पर कोटापा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि होटल की गतिविधियों पर पहले भी संदेह जताया गया था, इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। मामले की आगे जांच जारी है।



More Stories
Jagdalpur Temple Theft Case : जगदलपुर मंदिर चोरी केस में बड़ा खुलासा, चोर का CCTV फुटेज जारी
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप