जगदलपुर- शहर में दस दिन पहले शर्मसार करने वाले वाकये में एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर फर्म संचालकों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई करते हुए उस पर पेशाब कर दिया था. इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपियों आयुष राजपूत और मिथलेश साहू पर पुलिस ने दो हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है.
CG NEWS: तिरंगे से सजी बाइक पर CRPF जवानों ने निकाली रैली
बता दें कि जगदलपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला 2 अगस्त को सामने आया था, जिसमें कबाड़ी के लिए ट्रक चलाने वाले ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने आरोप लगाया था कि उसे फार्म हाउस ले जाकर संचालकों ने बुरी तरह पीटा. घंटों तक टॉर्चर किया, और हद तो तब हो गई जब उसके ऊपर पेशाब कर दिया गया. इस घटना पर किसी को यकीन नहीं होता, लेकिन पूरे वाकये का वीडियो सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए.
जन्माष्टमी पर अगर कान्हा को न लगा पाएं 56 भोग तो सिर्फ इन चीजों को चढ़ाने से पूरी होगी मनोकामना
पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने पुलिस को बताया कि भुवन कबाड़ी के लिए ट्रक चलाने का काम करता था. संचालक उसे गैरकानूनी तांबा-पीतल लोड कर ले जाने के लिए कहते थे. जब उसने इनकार किया, तो मेरे अकाउंट से सारा पैसा निकाल लिए, जिसके बाद वह अपने गांव चला गया. पीड़ित के अनुसार, इस घटना के कुछ दिन बाद उसे फोन कर दोबारा काम पर लौटने का आग्रह किया गया. वापस आने पर दो मुख्य आरोपी नितिन साहू और पीयूष ठाकुर ने कार में बिठाकर तांबा-पीतल लोड गाड़ी को ले जाने के लिए कहा. उसके इंकार करते ही उसे टॉर्चर करना शुरू दिया. उसे फार्म हाउस ले गए, जहां पहले से दो लोग मौजूद थे. वहां चारों ने मिलकर उसे करीब 3 घंटे तक बेल्ट और घूंसे मारे. इसके अलावा नंगा कर उसके ऊपर पेशाब कर दिया गया.
More Stories
रिश्वत लेते आबकारी उपनिरीक्षक रंगेहाथ पकड़ा, एसीबी ने की कार्रवाई
पानी में डूबने से दो मौतें, मासूम और वृद्ध महिला की हुई जान
CG NEWS: महिला से छेड़छाड़ का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष थाने तलब