Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Fake CA : फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर लाखों की ठगी, आरोपी पुलिस की पकड़ में

Fake CA , रायपुर। एसीबी–ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते पाँच सालों से फरार चल रहे ठग राकेश भभूतमल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल शाम कोर्ट परिसर में दबोचा गया। राकेश खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बताकर डॉक्टरों, अधिकारियों और कारोबारियों को झांसा देता था तथा उनकी निजी जानकारी का दुरुपयोग कर मोटी ठगी करता था।

Beetel M73 Landline Phone Stylish Retro Design (White & Red)

सूत्रों के अनुसार, आरोपी कई लोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेज इस बहाने लेता था कि वह उन्हें कम ब्याज पर बड़ा लोन दिला सकता है। बदले में मोटा मुनाफा देने का लालच भी देता था। दस्तावेज मिलने के बाद वह पीड़ितों के नाम से लोन निकालकर रकम हड़प लेता था और फिर संपर्क से गायब हो जाता था।

एसीबी–ईओडब्ल्यू को राकेश की तलाश लंबे समय से थी। उस पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मामले दर्ज थे। कई बार दबिश के बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। कल शाम कोर्ट परिसर में सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज, फर्जी सीए पहचान से जुड़े कागज और कई व्यक्तियों की निजी जानकारियां बरामद हुई हैं। पुलिस अब उसके बाकी नेटवर्क और सहयोगियों की भी जांच कर रही है। एसीबी–ईओडब्ल्यू जल्द ही पीड़ितों की संख्या और कुल ठगी की रकम का खुलासा करेगी। वहीं, डॉक्टरों, अधिकारियों और कारोबारी समुदाय में इस मामले को लेकर गहरी चर्चा है, क्योंकि आरोपी काफी समय से राज्य के अलग-अलग जिलों में सक्रिय था।

About The Author