Categories

October 16, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने पर PM मोदी ने CM उमर अब्दुल्ला से की बात, केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में बीते गुरुवार को हुए विनाशकारी बादल फटने की घटना में भारी तबाही हुई है। इस आपदा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

Asia Cup 2025: इन दो खिलाड़ियों के बगैर उतरेगी टीम इंडिया, T20 में 2 बार हुआ है ये टूर्नामेंट

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को इस दुखद घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें अभी-अभी प्रधानमंत्री का फोन आया। उन्होंने लिखा, “मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।”

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा दी गई सभी सहायता के लिए आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और इस दुखद घटना से प्रभावित लोग प्रधानमंत्री के समर्थन के लिए आभारी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। यह कदम आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय और सहयोग को दर्शाता है।

About The Author