नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।
PM मोदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- आज सुबह AFS आदमपुर गया और बहादुर योद्धाओं से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना बहुत खास अनुभव था। देश सशस्त्र बलों का हमेशा आभारी रहेगा।
“इब्राहिम को लड़ाई के बाद मां अमृता से सुनने पड़ते हैं ताने, ‘तुम सैफ की याद दिलाते हो…’”
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए। एनकाउंटर अभी जारी है।
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सोमवार रात ड्रोन दिखे थे। कुछ देर बाद सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है। आज सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।
More Stories
OSD पद पर नियुक्त रिटायर्ड IPS अधिकारियों के नाम घोषित
प्रधानमंत्री मोदी का बयान: जीएसटी सुधार से बढ़ेगी देश की वैश्विक स्थिति
टैरिफ विवाद: ट्रंप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अदालत के फैसले को दी चुनौती