नई दिल्ली। साल 2026 का आगाज पूरी दुनिया में उत्साह, उल्लास और उम्मीदों के साथ हो चुका है। जैसे ही घड़ी की सुईयों ने रात 12 बजाए, भारत समेत विश्वभर में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक प्रेरणादायक संदेश साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए नववर्ष का अभिनंदन किया और प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण संस्कृत श्लोक साझा किया। इस श्लोक के माध्यम से उन्होंने नए साल में जीवन के मूल उद्देश्य और संकल्प को स्पष्ट किया।
Recruitment Process : प्लेसमेंट कैम्प से युवाओं को रोजगार का अवसर, 30 आवेदकों का प्रारंभिक चयन
PM Modi Sanskrit Shlok Meaning: नए संकल्प और आत्मविश्वास का वर्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि नया साल 2026 सभी के जीवन में नई आशाएं, नए संकल्प और नया आत्मविश्वास लेकर आए। उन्होंने कहा कि साल का बदलना केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि स्वयं के भीतर सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर भी है।
पीएम मोदी ने यह भी संकेत दिया कि जब भारत वैश्विक मंच पर एक मजबूत शक्ति के रूप में उभर रहा है, तब देशवासियों का आत्मविश्वास और जीवन मूल्यों से जुड़ाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
संस्कृत श्लोक के जरिए जीवन दर्शन का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नववर्ष संदेश में यह संस्कृत श्लोक साझा किया—
“ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।
स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥”



More Stories
CBI Investigation : लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट की टिप्पणी, ‘आपराधिक गिरोह की तरह काम’
दिल्ली की सड़कों पर TMC का हंगामा, ‘मोदी-शाह की गंदी चाल नहीं चलेगी’ के नारे
Iran : ईरान में महंगाई के खिलाफ उबाल, 100 से ज्यादा शहरों में हिंसक प्रदर्शन