PM Modi Invitation , दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष छत्तीसगढ़ के शहरी पथ-विक्रेताओं को एक विशेष सम्मान मिलने जा रहा है। एक नई और ऐतिहासिक पहल के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी पथ-विक्रेताओं को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह पहली बार है जब राज्य के पथ-विक्रेता इतने बड़े राष्ट्रीय मंच का हिस्सा बनेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम अपने संदेश में देशभर के पथ-विक्रेता भाई-बहनों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए इस आमंत्रण से छत्तीसगढ़ के शहरी पथ-विक्रेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसे उनके परिश्रम, आत्मनिर्भरता और शहरी अर्थव्यवस्था में योगदान की बड़ी पहचान के रूप में देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पथ-विक्रेताओं को कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान वे न केवल परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का साक्षी बनेंगे, बल्कि देश के शीर्ष नेतृत्व से सीधे संवाद का अनुभव भी प्राप्त करेंगे।
इस पहल को आत्मनिर्भर भारत अभियान और छोटे कारोबारियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। केंद्र सरकार पहले से ही पथ-विक्रेताओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और अब उन्हें राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के शहरी पथ-विक्रेताओं ने इस आमंत्रण को गर्व का विषय बताया है। उनका कहना है कि इससे न केवल उन्हें पहचान मिलेगी, बल्कि समाज में उनकी भूमिका को भी नई दृष्टि से देखा जाएगा। कुल मिलाकर, पीएम मोदी का यह न्योता छत्तीसगढ़ के पथ-विक्रेताओं के लिए यादगार और ऐतिहासिक पल साबित होने जा रहा है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद