Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM Modi cricketer meeting

PM Modi cricketer meeting

PM Modi cricketer meeting : हरलीन देओल ने पीएम मोदी से पूछा – “सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है?” | वीडियो हुआ वायरल

PM Modi cricketer meeting नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। माहौल गर्व और उत्साह से भरा हुआ था, लेकिन इसी बीच बल्लेबाज हरलीन देओल के एक मजेदार सवाल ने पूरे माहौल को ठहाकों से भर दिया।

Bilaspur Train Accident: मेमू ट्रेन के चालक के खिलाफ FIR दर्ज, CRS ने शुरू की जांच

“सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है?” – हरलीन के सवाल पर गूंजा पीएम आवास

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हरलीन देओल की ऊर्जा और सकारात्मक सोच की तारीफ की।
तभी हरलीन मुस्कुराते हुए बोलीं —
 “सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है? आप बहुत ग्लो करते हो सर!”

बस, फिर क्या था! पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री मोदी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके और मजाकिया लहजे में बोले —
“मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था।”

टीम की साथी खिलाड़ियों और कोच ने भी जोड़ा मजाक का तड़का

हरलीन के सवाल के बाद टीम की साथी खिलाड़ी स्नेह राणा ने तुरंत कहा —
“सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों का प्यार है!”
वहीं टीम के कोच अमोल मजूमदार ने हंसते हुए कहा —
“देखिए सर, इन्हीं शरारती खिलाड़ियों से मुझे रोज़ जूझना पड़ता है, इसलिए मेरे बाल सफेद हो गए हैं।”

कोच अमोल मजूमदार ने मुलाकात के दौरान इंग्लैंड दौरे की एक याद साझा की।उन्होंने कहा कि जब टीम को किंग चार्ल्स के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला, तो खिलाड़ियों ने मजाक में कहा था — “राजा से फोटो बाद में, असली फोटो तो तब होगी जब हम वर्ल्ड कप जीतकर पीएम मोदी से मिलेंगे।”

About The Author